
डोरंडा कुरैशी मोहल्ला में नगर निगम के द्वारा पानी वितरण समाजसेवी नदीम मुन्ना के द्वारा पिछले कुछ दिनों से डोरंडा वार्ड 45 कुरैशी मोहल्ला में रमजान के पवित्र महीना में सप्लाई पानी सही समय में नहीं खुलने के कारण समस्या बनी हुई थी कुरैशी मोहल्ला के लोगों ने समाजसेवी मो नदीम मुन्ना को समस्या बताई जिस को नगर निगम के द्वारा मो नदीम मुन्ना ने टैंकर से पानी मंगाकर समस्या का समाधान किया कुरैशी मोहल्ला के लोगों ने नदीम मुन्ना को शुक्रिया अदा किया
