Wednesday, June 7, 2023
HomeNews'मोदी ने भारत को कहां पहुंचा दिया..' दुनिया की 5वें नंबर की...

‘मोदी ने भारत को कहां पहुंचा दिया..’ दुनिया की 5वें नंबर की GDP बनने पर पाकिस्तानी मीडिया का रिएक्शन

हाइलाइट्स

आईएमएफ ने पाकिस्तान की सरकार को कर्ज के मामले में कई सारे सुझाव दिये हैं.
आईएमएफ द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट में भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था के मामले में 5वें नंबर पर है.
आईएमएफ के रिपोर्ट में भारत से आगे अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी है.

नई दिल्ली. भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मीडिया ने भी जमकर तारीफ की है. आईएमएफ द्वारा भारत को दुनिया की अर्थव्यवस्था में 5वीं रैंकिंग देने पर पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की जनता को बधाई दी है. पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि 10 साल पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें नंबर पर था जबकि अब पांचवें नंबर पर है. इससे साफ जाहिर होता है कि भारत में विकास तेजी से हो रहा है. पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि अगर भारत, पाकिस्तान और चीन एक साथ मिलकर काम करे तो हम सभी तेजी से तरक्की कर सकते हैं. वहीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के भारत दौरे को लेकर भी पाकिस्तानी मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है.

पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि भारत जल्दी ही दुनिया का सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तान में आए बाढ़ को लेकर शहबाज शरीफ की सरकार की जमकर आलोचना की है. पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों के हौंसले अब टूट चुके हैं. सरकारें जिंदा लाश की तरह हो गई हैं, जो खुद को केवल घसीट रही हैं. वहीं आईएमएफ की चेतावनी को लेकर भी पाकिस्तानी मीडिया ने शहबाज शरीफ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार को आईएमएफ की चेतावनी को मानन चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 17:14 IST

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments