Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsPilibhit: पीलीभीत में बच्चा चोरी की अफवाह से हड़कंप, SP बोले-शक के...

Pilibhit: पीलीभीत में बच्चा चोरी की अफवाह से हड़कंप, SP बोले-शक के आधार पर मारपीट न करें, वरना..

रिपोर्ट – सृजित अवस्थी

पीलीभीत. कई बार देखने को मिलता है कि किसी स्थान पर बच्चे के गायब होने या अपरहण के बाद आसपास के अन्य इलाकों में भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलने लगती है. ऐसी अफवाहों का खामियाजा मानसिक रूप से विक्षिप्त और भिखारियों को भुगतना पड़ता है. लोग इन्हें शक की निगाहों से देखते हैं और संदिग्ध होने पर मारपीट भी करते हैं.

ऐसा ही कुछ इन दिनों यूपी के पीलीभीत में देखने को मिल रहा है. बीते कई दिनों से पूरनपुर इलाके के सीमावर्ती गांवों में बदमाशों के लूटपाट के इरादे से घूमने की अफवाह फैली हुई थी. वहीं, अब बच्चा चोरी की अफवाह आम हो गई है. इसके चलते तमाम इलाकों में राहगीर मारपीट का शिकार हुए हैं. स्थानीय लोग शक के आधार पर लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. बरखेड़ा इलाके में बीते दिनों एक साधु को बच्चा चोरी के शक में लोगों ने जमकर पीट दिया, तो वहीं पीलीभीत में भी देर रात काम से लौट रहे दो युवकों को बंधक बनाकर पीटा गया था. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

पूर्व में भी फैल चुकी है अफवाह
यह पहला मौका नहीं है जब बच्चा चोरी की अफवाहों ने लोगों को बेचैन किया है. इससे पहले 2019 में भी इन्हीं दिनों बच्चा चोरी की अफवाह जमकर फैली थी और लोगों ने सेहरामऊ थाने के पुलिसकर्मियों को ही बंधक बना कर पीटा था. इसके बाद गांव के प्रधान समेत 10 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए थे.

संदिग्ध लगने पर पुलिस को दें सूचना
जिले में हुई मारपीट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार पी ने लोगों से अपील की है.उन्‍होंने कहा कि लोग किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दें या फिर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी पर संपर्क करें.

मारपीट करने वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी दिनेश कुमार पी ने अपील के साथ ही साथ लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. यदि लोग किसी राहगीर से शक के आधार पर मारपीट या हिंसा करते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Crime News, Pilibhit news

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments