रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. बुंदेलखंड में आजकल नारियल पानी खूब बिक रहा है. झांसी के लोग 1 महीने में एक करोड़ से अधिक का नारियल पानी पी रहे हैं. कर्नाटक के बेंगलुरु से आने वाला नारियल पानी झांसीवासियों को खूब भा रहा है. झांसी जिले में 1 दिन में औसतन 5 से 7 हजार नारियल पानी बिक रहा है. कोरोना काल के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर अधिक सजग हो गए हैं. इस वजह से भी नारियल पानी की बिक्री काफी बढ़ गई है.
झांसी जिले में नारियल के सबसे बड़े सप्लायर खालसा फ्रूट कंपनी के हरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना काल से पहले एक दिन में 400 से 500 नारियल पानी बिकते थे, लेकिन कोरोना काल के बाद से यह मांग 3 हजार तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि वह एक महीने में 1 से 1.5 लाख नारियल मंगाते हैं और सब बिक जाते हैं. एक अन्य व्यापारी ने बताया कि एक नारियल पानी औसतन 50 से 60 रुपए का बिकता है.
कई बीमारियों से बचाता है नारियल
नारियल पानी खरीद रहे एक ग्राहक ने बताया कि उनके घर में 1 दिन में 5 से 6 नारियल की खपत होती है. नारियल हर तरह की बीमारी से बचाने में सक्षम है, इसलिए लोग उसे काफी ज्यादा पी रहे हैं. दरअसल नारियल पानी में कई प्रकार के मिनरल्स होते हैं जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं. नारियल पानी कोलेस्ट्रोल कम करने के साथ ही किडनी की समस्या और मोटापे की समस्या को भी दूर करता है. झांसी में नारियल पानी दक्षिण भारत के बेंगलुरु शहर से लाया जाता है और यहां से बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भी पहुंचाया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, Jhansi news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 16:38 IST