Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsJhansi: झांसी के लोगों को खूब भा रहा नारियल पानी, एक महीने...

Jhansi: झांसी के लोगों को खूब भा रहा नारियल पानी, एक महीने में करोड़ के पार हुआ व्यापार 

रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी. बुंदेलखंड में आजकल नारियल पानी खूब बिक रहा है. झांसी के लोग 1 महीने में एक करोड़ से अधिक का नारियल पानी पी रहे हैं. कर्नाटक के बेंगलुरु से आने वाला नारियल पानी झांसीवासियों को खूब भा रहा है. झांसी जिले में 1 दिन में औसतन 5 से 7 हजार नारियल पानी बिक रहा है. कोरोना काल के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर अधिक सजग हो गए हैं. इस वजह से भी नारियल पानी की बिक्री काफी बढ़ गई है.

झांसी जिले में नारियल के सबसे बड़े सप्लायर खालसा फ्रूट कंपनी के हरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना काल से पहले एक दिन में 400 से 500 नारियल पानी बिकते थे, लेकिन कोरोना काल के बाद से यह मांग 3 हजार तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि वह एक महीने में 1 से 1.5 लाख नारियल मंगाते हैं और सब बिक जाते हैं. एक अन्य व्यापारी ने बताया कि एक नारियल पानी औसतन 50 से 60 रुपए का बिकता है.

कई बीमारियों से बचाता है नारियल
नारियल पानी खरीद रहे एक ग्राहक ने बताया कि उनके घर में 1 दिन में 5 से 6 नारियल की खपत होती है. नारियल हर तरह की बीमारी से बचाने में सक्षम है, इसलिए लोग उसे काफी ज्यादा पी रहे हैं. दरअसल नारियल पानी में कई प्रकार के मिनरल्स होते हैं जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं. नारियल पानी कोलेस्ट्रोल कम करने के साथ ही किडनी की समस्या और मोटापे की समस्या को भी दूर करता है. झांसी में नारियल पानी दक्षिण भारत के बेंगलुरु शहर से लाया जाता है और यहां से बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भी पहुंचाया जाता है.

Tags: COVID 19, Jhansi news

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments