Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsAgra: अब आगरा रेलवे स्टेशन पर मिलेगा 5 स्टार होटल जैसा स्वादिष्ट...

Agra: अब आगरा रेलवे स्टेशन पर मिलेगा 5 स्टार होटल जैसा स्वादिष्ट खाना! IRCTC ने उठाया ये बड़ा कदम

रिपोर्ट : हरीकांत शर्मा

आगरा. रेलवे के सफर के दौरान कई लोगों को अच्छा खाना न मिलने की शिकायत रहती है, लेकिन अब रेल यात्रियों की लिए राहत की खबर है. आईआरसीटीसी ने फूड ट्रैक और एक्सप्रेस फूड प्लाजा के साथ मिलकर आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर ऐसे कैफे की शुरुआत की है, जिसमें नॉर्थ इंडियन और साउथ इंडियन के अलावा आपको 5 स्टार होटल जैसी स्पेशल इंडियन थाली भी किफायती दामों में मिलेगी.

बता दें कि सोमवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी ने फूड ट्रेक और एक्सप्रेस फूड प्लाजा के साथ मिलकर फूड कैफे की शुरुआत की है. अब यात्रियों को सफर के दौरान सस्ते दामों में साउथ इंडियन नॉर्थ इंडियन, नॉनवेज और इंडियन थाली मिलेगी. इस कैफे का उद्घाटन आगरा के डीआरएम आंनद स्वरूप ने किया है.

शहर के लोग ले सकते हैं खाने का स्वाद
आईआरसीटीसी के बृजेश उपाध्याय ने बताया कि खाना बनाने वाले सेफ फाइव स्टार होटलों से बुलाए गए हैं. किसी भी फाइव स्टार रेटिंग वाले होटल से खाना कंपेयर करके देखिए आपको क्‍वालिटी बराबर मिलेगी. इसके साथ ही शहर के लोग भी इस कैफे में प्लेटफार्म टिकट लेकर खाने का स्वाद ले सकते हैं .

180 में वेज स्पेशल थाली
कैफे में आपको साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन पिज्‍जा, बर्गर और नॉनवेज मिलेगा. कैफे में प्लेन डोसा, इडली सांभर, दाल चावल और वेज स्पेशल थाली खास है.इस कैफे में वेज स्पेशल थाली सबसे पसंदीदा है जिसमें आपको चार सब्जी, रायता, रोटी, सलाद, अचार, चावल और पापड़ मिलेगा जिसकी कीमत 180 रुपये रखी गई है.

Agra Cantonment Railway Station

Tags: Agra cantt Railway Station, Agra news, Indian Railways, Irctc

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments