मेदिनीनगर गुरुतेक बहादुर मेमोरियल हॉल में आयोजित ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में पलामू की टीम ने जीता प्रथम पुरुष्कर । द्वितीय विजेता लोहरदगा की टीम तृतीय विजेता बक्सर की टीम । वही बेस्ट ईस्ट इंडिया फाइट अवॉर्ड द कराटे एकेडमी के अविनाश कुमार को मिला बालिका वर्ग में बेस्ट फाइटर अवॉर्ड मरियम प्रवीन , बेस्ट काटा अवॉर्ड अभिषेक पासवान बालिका वर्ग में अंजली कुमारी । चैम्पियनशिप का आयोजन झारखंड शोतोकान कराटे एसोसिएशन के द्वारा हुआ सह अयोजक क्रीड़ा भारती पलामू । कार्यक्रम में उपस्थित क्रीड़ा भारती पलामू अध्यक्ष सोनू नामधारी ने कहा की दूर दराज से सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन स्वागत इस प्रतियोगिता में विजेता सभी खिलाड़ियों को आगे की भविष्य के लिए अग्रिम बधाई जो खिलाड़ी जीत नहीं पाए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है कठिन परिश्रम निरंतर करते रहिए अगले बेस्ट प्लेयर आप होंगे । मौके पर उपस्थित क्रीड़ा भारती पलामू प्रमंडल विभाग प्रमुख श्याम बाबू ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा पलामू इस शानदार आयोजन के लिए सेंसाई सुमित कुमार को ढेर सारी शुभकामनाएं । मौके पर संरक्षक अविनाश वर्मा ने कहा की जिन खेलो के बारे में हम टीबी और अखबर के माध्यम से पढ़ एवं देख पाते थे उसे हमलोग लाइव देख पा रहे है इस सफल आयोजन के पिछे क्रीड़ा भारती पलामू के सभी अधिकारियों का परिश्रम है, विजेता सभी खिलाड़ियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। मौके पर झारखंड शोतोकान कराटे एसोसिएशन सह
क्रीड़ा भारती पलामू जिला मंत्री सेंसाई सुमित कुमार ने कहा की ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में पलामू , रांची , लोहरदगा , गढ़वा , पटना , बक्सर धनबाद, बरी के खिलाड़ियों ने भाग लिए इस प्रतियोगिता में पलामू ने 55 गोल्ड , 40 सिल्वर , 35 ब्राउंज मेडल के साथ प्रथम बेस्ट टीम कप जीता है है वही लोहरदगा ने 38 गोल्ड , 18 सिल्वर , 22 ब्राउन्ज मेडल के साथ द्वितीय उपविजेता कप जीता है वही बक्सर ने 22 गोल्ड , 15 सिल्वर , 12 ब्राउज़ मेडल के तृतीय बेस्ट प्लेयर कप जीता है । कार्यक्रम का संचालन सेंसाई सुमित कुमार ने किया ।