19 सितंबर 2022
रक्तदान का अमृत महोत्सव स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के तहत होपेवेल हॉस्पिटल,रांची एवं सहयोगी लहू बोलेगा संस्था द्वारा होपेवेल हॉस्पिटल कर्बला चौक,रांची में आज रक्तदान शिविर आयोजित हुआ…जिसमें 17 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया…
इस रक्तदान शिविर में होपेवेल हॉस्पिटल,रांची के निदेशक डॉ शाहबाज़ आलम एवं उनकी पत्नी डॉ नेहा अली समेत डॉ अभिजीत सिंह,हॉस्पिटल के प्रबंधक मो गुफरान आलम,मो अंबर खान,हॉस्पिटल कर्मी शादाब नासिर,नूरेन फ़ातिमा,सपना कुमारी सिंह,मुकेश कुमार,मिजानुर बिश्वास एवं अन्य ने रक्तदान किया..रक्तदान शिविर के सभी रक्तदाता को होपेवेल हॉस्पिटल, रांची द्वारा सराहनीय योगदान सर्टिफिकेट दिया गया.
रक्तदान शिविर का उद्घाटन होपेवेल हॉस्पिटल,रांची के निदेशक डॉ शाहबाज़ आलम ने कहा कि रक्तदान बड़ा मानवीय कार्य है जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, ब्लड की जरूरत का एहसास तब होता है जब मरीज़ या परिजन को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है तब ज्यादा समझ में आता है, इसलिए रक्तदान करते रहना चाहिए.
मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष मोख्तार अहमद ने कहा कि रक्तदान को समाज में प्रचलित करने के लिए लहू बोलेगा आपने अभियान में लगी हुई है उसी कड़ी में होपेवेल हॉस्पिटल के निदेशक का शुक्रिया जो यहां रक्तदान शिविर लगाएं है, अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल रांची में जल्द ही ब्लड बैंक की स्थापना पर आगे बढ़ रहें है साथ ही अंजुमन इस्लामिया रांची के द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि मोख्तार अहमद,अध्यक्ष,अंजुमन इस्लामिया रांची,सर्जन डॉ शाहबाज़ आलम,निदेशक होपेवेल हॉस्पिटल,रांची,नदीम खान,संस्थापक, लहू बोलेगा,होपेवेल हॉस्पिटल प्रबंधक मो गुफरान आलम,मो अंबर,शादाब एवं शाहनवाज अब्बास,असफ़र खान,मो शकील,मो आदिल उपस्थित थे.
नदीम खान,संस्थापक/संयोजक,लहू बोलेगा संस्था, रांची(जनस्वास्थ्य पर कार्यरत, सामाजिक संगठन)द्वारा जारी…..