
आज दिनांक 21 सितम्बर 2022 को तृतीय रांची जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन चिलदाग हाई स्कूल में किया गया जिसमे 20 से 25 स्कूल के खिलाडियों ने भाग लिए थे, जो झारखण्ड यूनाइटेड ताइक्वांडो के महा-सचिव शकील अंसारी के देख-रेख में संपन्न हुई, समापन समारोह के मुख्य अतिथि रूप में कमांडिंग ऑफिसर झारखण्ड नेवी यूनिट व एन.सी.सी के श्री ऐस.के अग्रवाल जी थे उन्ही के हाथो खिलाडियों को मेडल्स व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया. और उन्हों ने कहा की सेल्फ डिफेन्स में यह काफी महत्पूर्ण खेल है इसे सभी स्कूलों में सीखाना चाहिए, वहीँ जेयूटीएम के महा-सचिव शकील अंसारी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है| स्कूली बच्चो को ताइक्वांडो की प्रशिक्षण देकर जिला से ले कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने और हुनर देखने का मौका मिल रहा है, उन्होंने बताया की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यहाँ के खिलाडी विजेता बन कर जिला और अपने स्कूल का नाम रौशन कर रहे है.

इस प्रतियोगिता में ऐस.ऐस +2 हाई स्कूल चिलदाग अँगड़ा को प्रथम स्थान व ऑल ओवर चैंपियन का ख़िताब मिला है,
इस प्रतियोगिता में ऐस.ऐस +2 हाई स्कूल चिलदाग अँगड़ा को प्रथम स्थान व ऑल ओवर चैंपियन का ख़िताब मिला है, BNM गर्ल्स स्कूल इरबा को दूसरा स्थान मिला है व DAV अमृत पब्लिक स्कूल बनहरा को तीसरा स्थान मिला है. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जमील अंसारी, फारूक इकबाल (नदीम) दीपक वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.



