24 सितंबर 2022

लहू बोलेगा संस्था,रांची को सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची ने आज सम्मानित किया.सिविल सर्जन,रांची के सभागार में डॉ रघुवेंद्र शर्मा(डिप्टी डिरेक्टर एंव रीजनल डिरेक्टर, एनएचआरएम,झारखंड),डॉ विनोद कुमार(सिविल सर्जन,रांची),डॉ शशिभूषण ख़लखो(असिस्टेंट,चीफ़ मेडिकल ऑफिसर,रांची),डॉ अनिल खेतान(डिप्टी डिरेक्टर, सदर हॉस्पिटल,रांची),डॉ बिमलेश सिंह(प्रभारी,सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची),डॉ विश्वजीत(सीआईपी,रांची)डॉ सलीम शाबरी(प्रोग्राम मैनेजर,मलेरिया) के द्वारा सम्मानित किया गया…..

रक्तदान संगठनों एवं रक्तदान आयोजकों को आज सुबह सिविल सर्जन,रांची के कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ था.
सम्मानित कार्यक्रम में लहू बोलेगा संस्था के नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज़ आलम,असफ़र खान,डॉ दानिश रहमानी,मो बब्बर,आसिफ़ अहमद उपस्थित थे.
नदीम खान,संस्थापक/संयोजक,लहू बोलेगा संस्था,रांची द्वारा जारी……

