
रांची । रोहित सिंह बतौर तकनीकी अधिकारी 36वे राष्ट्रीय खेलो में भाग लेने अहमदाबाद (गुजरात) रवाना । राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी श्री सिंह 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होने वाली लॉन बॉल्स स्पर्धा में बतौर निर्णायक अपनी भागीदारी देंगे । बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो के चयन शिविर में रोहित बतौर आब्जर्वर भूमिका निभा चुके है ।। झारखंड बॉलिंग के सक्रिय सदस्य रोहित सिंह के बतौर तकनीकी अधिकारी चयन होने पर झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ .मधुकांत पाठक , अनिल जैस्वाल , शिवेन्द्र नाथ दुबे , देवेंद्र सिंह , रितेश झा , शशांक सिंह समेत खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।