
रांची: हज़रत कुतुबुद्दीन रिसलदार बाबा दरगाह कमिटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के लिए समय मांगा है। दरगाह कमिटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी ने एक पत्र मुख्यमंत्री सचिवालय को दिया है जिसमे उन्होंने लिखा है की उर्स 2022 इस वर्ष 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होना तय हुआ है अब तक राज्य के मुख्यमंत्री ही बाबा का उर्स का मुख्य संरक्षक रहे हैं। इसी संबंध में मुख्यमंत्री महोदय से मिलना अति आवश्यक है। ताकि उर्स का संचालन और व्यवस्था किस प्रकार किया जाए उनसे विमर्श कर निर्णय लिया जएगा। इनके अलावा मंत्री हफीजुल हसन, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, उपायुक्त, एसपी, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, थाना प्रभारी को निमंत्रण लेटर दिया जा चुका है। इस मौके पर कमिटी के महासचिव मो फारूक, हाजी ज़ाकिर, मो शाकिर, इरफ़ान खान, नसीम गद्दी, शोएब अंसारी, इकबाल, मो रिजवान, हाजी मुख्तार, बेलाल, मंजूर हबीबी, शहर क़ाज़ी मसूद फरीदी, मो इकबाल, मुन्ना गद्दी, इमरान रजा, मो राज, शराफत हुसैन, मो ताज इमाम अहमद आदि थे।