
सात साल बाद जेल से बाहर आये योगेंद्र साव , हज़ारों समर्थकों ने भारी आतिशबाजी एवम ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत । जेल गेट से खेलगांव चौक तक जुलुस निकाला गया जिसमे कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को फूल मलाओं से लाद दिया ।
बड़कागांव विधायक इस दौरान भावुक हो गई । भारी आवाज़ से मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे परिवार ने सत्य कि लड़ाई लड़ी है ,लम्बे समय बाद घर मे खुशी का माहौल है , रैयतों विस्थापितों की लड़ाई जारी रहेगी ।
बड़कागांव से हज़ारों कि संख्या मे समर्थक होटवार पहुचे , मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यय कुमार रौशन के नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे युवा कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।