
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वधान में लोवाडीह क्लब में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमे इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेसीं सुनील किस्पोट्टा एवं अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों को एडवांस कुमीते एवं काता का प्रशिक्षण दिया।
रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि आगामी आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के मद्देनजर खिलाड़ियों के लिए विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे राज्य के खिलाड़ी अपना उम्दा प्रदर्शन कर सकें।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग भी किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की।
ग्रेडिंग में सफल होने वाले खिलाड़ियों में
ब्रूनो कुजुर रूबल कुजुर मेस्सी कुजुर राज रौनक कुजुर सोनल कुजुर राजनंदिनी कुजुर विनीत बिंहा काजल कुजुर बिरशा विनीत कुजुर समृद्धि कुजुर सूर्यांशु उज्ज्वल कुजुर प्रजोत कुजुर पारुल प्रज्ञा कुजुर आदित्य कुजुर अनिकेत अर्णव कुजुर आदि शामिल है।
