Wednesday, June 7, 2023
HomeNewsपलामू में एक दिवसीय जूडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ।

पलामू में एक दिवसीय जूडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ।

जुडो प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए अतिथि

ग्रीन वैली इंटरनेशन स्कूल में एक दिवसीय जूडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मौके  मुख्य अतिथि धनंजय त्रिपाठी  , प्रदीप नारायण ,  विजय पासवान,  एस.के तिवारी ,अंशुमन राय, सुमित वर्मन ने दीप प्रज्वलित कर क्रायर्कम का शुभारंभ किया । मौके पर धंजय त्रिपाठी ने कहा की पलामू में टैलेंट की कमी नही है परंतु मुझे यह जानकर हैरानी हो रही है कि पलामू में  इतना होनहार खिलाड़ी होने के बावजूद भी पलामू में पहली बार जूडो कैंप का आयोजन किया गया है ,जूडो बहुत ही बेहतरीन खेल है इस खेल से जुड़ कर खिलाडी अपना भविष्य बना सकते है । मौके पर ग्रीन वैली इंटरनेशन स्कूल के निर्देशक प्रदीप नारायण ने कहा की  जूडो अंतरराष्ट्रीय पहचान की खेल है इससे जुड़कर खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकते है । मौके पर झारखंड जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अंशुमन राय ने कहा की जूडो खेल अनंत संभावनाएं हैं इस खेल में राज्य स्तरीय विजेताओं को झारखंड सरकार 36 हज़ार और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को  भारत सरकार 72 हज़ार रुपए स्कॉलरशिप देती है । मौके पर पलामू जूडो एसोसिएशन के सचिव सुमित वर्मन ने कहा की जूडो बेहतरीन मार्शल आर्ट है इस  खेल से  पलामू  के सभी खिलाड़ियों को जुड़ना चाहिए ।  रांची से आए तनवीर आलम जूडो के दाओ खिलाड़ियों को समझाया इस कैंप में 200 से भी अधिक खिलाड़ी जुड़े हुए थे । मौके पर ग्रीन वैली इंटरनेशन स्कूल के शिक्षक अनंत  कुमार , सरवन कुमार मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments