24 आईसीएसई रीजनल एथलेटिक्स मीट 26 सितंबर से बिशप हार्टमैन अकैडमी आरा गेट के द्वारा आयोजन किया जा रहा है बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रारंभ इस रीजनल मीट में बिहार झारखंड रीजन के कुल जॉन के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें भागलपुर जोन धनबाद जॉन जमशेदपुर देवघर पटना रांची जॉन के कुल 500 खिलाड़ी इस रीजनल एथलेटिक्स टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं 26 सितंबर के सुबह 6:00 बजे से यह टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा इसके मुख्य अतिथि फादर अजय खलखो अल्बर्ट कॉलेज के प्रोफ़ेसर के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा

