Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsकल महालया की शुभ अवसर पर फील द बीट डांस एकेडेमी के...

कल महालया की शुभ अवसर पर फील द बीट डांस एकेडेमी के द्वारा डांडिया सेलिब्रेशन किया गया

डांडिया सेलिब्रेशन में अतिथि के रूप में अमन और उनके डांस टीचर आकाश महली

मुख्य अतिथि के रूप में डांस दिवाने 3rd के फाइनलिस्ट कलर्स टी.वी के अमन राज को बुलाया गया। और साथ में उसके गुरू आकाश महली और संजना महली को भी बुलाया जिसमे सभी अतिथियों को मंच में सम्मानित किया गया

कल महालया की शुभ अवसर पर फील द बीट डांस एकेडेमी के द्वारा डांडिया सेलिब्रेशन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डांस दिवाने 3rd के फाइनलिस्ट कलर्स टी.वी के अमन राज को बुलाया गया। और साथ में उसके गुरू आकाश महली और संजना महली को भी बुलाया जिसमे सभी अतिथियों को मंच में सम्मानित किया गया।
अमन वही बच्चा है जो कलर्स  टीवी का नंबर 1शो डांस दिवाने में जाकर अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से दिग्गज कलाकारो जैसै माधुरी दीक्षित, गोविंदा, अनिल कपूर, सलमान खान रविना टण्डन जैसै दिग्गज कलाकारो का मन मोह लिया था और अपने क्लब का रांची व झारखंड का नाम रोशन किया था,
डैज़ल डांस एकेडेमी आकाश महली व संजना महली के तरफ से राजू रॉकर्स जी का दिल से धन्यबाद करती हूँ जो आप ने हमलोगो को इतना मान और सम्मान दिए इसके लिए बहुत बहुत सुक्रिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments