Thursday, March 30, 2023
HomeNewsलहू बोलेगा संस्था द्वारा 25 नियमित रक्तदाता,5 रक्तदान संगठन,11रक्तदान आयोजन सम्मान एवं...

लहू बोलेगा संस्था द्वारा 25 नियमित रक्तदाता,5 रक्तदान संगठन,11रक्तदान आयोजन सम्मान एवं 10 उत्कृष्ट मानवीय सेवा में समर्पित व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया

लहू बोलेगा टीम स्वस्थ मंत्री श्री बनना गुप्ता जी को मेमेनटो दे कर सम्मानित करते हुए

आज रांची प्रेस क्लब में”रक्तवीर सम्मान समारोह-2022″आयोजन किया गया,जिसमें 81 मानवीय सेवा में समर्पित व्यक्तित्व एवं संगठनों को माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक कॉमरेड विनोद सिंह,संपादक संजय मिश्रा(अध्यक्ष,रांची प्रेस क्लब) मोख्तार अहमद(अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया रांची),डॉ सयैद इक़बाल हुसैन(पूर्व सीएमओ,अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल,रांची)पीर साहब सयैद गुलफ़ाम अशरफ़ी,अध्यक्षता डॉ ज़ेड होदा(मशहूर सर्जन,झारखंड हॉस्पिटल, रांची),नदीम खान(संस्थापक/संयोजक लहू बोलेगा संस्था),रांची पृष्ठ आनंद डेविड ख़लखो,झारखंड आंदोलनकारी प्रभाकर तिर्की,रतन तिर्की द्वारा सम्मानित किया गया.

समान समारोह में रक्त से संबंधित नीतिगत,क्रियान्वयन पर 8 सूत्री प्रस्ताव हॉउस से पारित किया गया.


1) झारखण्ड सरकार निजी एवं रिम्स सहित सरकारी अस्पतालों में झारखण्ड सरकार के आदेश 2018 अनुसार इनहाऊस पेसेंट के ब्लड की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन सुनिश्चित करें |

सम्मानित होने वाले टीम

2) झारखण्ड सरकार के संकल्प आदेश 2018 अनुसार सरकारी कर्मियों को साल में 4 बार रक्तदान करने के आकस्मिक तार्किक एवं व्यावहारिक आदेश को लागू करें |
3) झारखण्ड में ब्लड रिप्लेसमेंट कार्ड डोनर कार्ड की व्यवहारिकता तार्किकता के साथ पूर्व की भांति शुरू किया जाएं, जो 45 महीनों से कुतर्क अव्यवहारिक अज्ञानता के साथ बंद कर दिया गया है |

4) झारखण्ड के सरकारी ब्लड बैंक को बुनियादी सुविधाओं के साथ अत्यधुनिक मशीनों सहित सुसज्जित कर मॉडल ब्लड बैंक बनाया जाए |

5) झारखण्ड में अभी तक एकलौती वातानुकूलित ब्लड वॉल्वो बस है जिसे 24 जिलों के लिए रक्तदान शिविर रक्तदान जन-जागरूकता के लिए ख़रीदा जाए |

मोमेंटो लेते हुए

6) झीखण्ड में स्वैक्षिक रक्तदान को प्रोत्साहित किया जाए जिसमें तार्किक-व्यवहारिक एवं माननीय रूप से जन-जागरूकता फैलाई जाए |

7) झारखण्ड के रक्तदान संघठनो के बैठक आयोजित की जाए |

8) झारखण्ड में जेनरिक दवाइयों को प्रोत्साहित किया जाए रिम्स रांची सदर अस्पताल समेत झारखण्ड भर के निबंधित डॉक्टरों को जेनरिक दवा लिखने की अपील की जाए एवं प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र को मजबूत कर सभी तरह की आवश्यक दवाओं की उपलभ्धता सुनिश्चित हो |

सम्मान समारोह में स्वागत, उद्देश्य, प्रस्ताव नदीम खान ने किया,मंच संचालन रांची काथलिक चर्च की संचालिका रुमिला होरो ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास ने किया.

सम्मान समारोह में लहू बोलेगा संस्था के संस्थापक नदीम खान जी समारोह में सञ्चालन करते हुए

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लहू बोलेगा संस्था द्वारा रक्तवीर अवार्ड एवं उत्कृष्ट मानवीय सम्मान समारोह की प्रशंसा की,लहू बोलेगा एवं हाउस द्वारा 08 सूत्री प्रस्ताव पर विभागीय अधिकारियों के साथ जल्द वार्ता कर अंज़ाम दिया जाए.
विधायक विनोद सिंह ने कहा कि लहू बोलेगा संस्था अच्छा काम कर रही है,विधायक सभा में लहू बोलेगा एवं अन्य रक्तदान संगठनों की अपील पर रक्त से संबंधित मुद्दों को उठा चुका हूं आगे भी सरकार के पास रक्त से संबंधित मुद्दों पर वार्ता की जाएगी.
संजय मिश्रा अध्यक्ष प्रेस क्लब ने कहा कि हमलोग रक्तदान से संबंधित मुद्दों पर माननीय मंत्री को संज्ञान में लेना चाहिए.

कार्यक्रम में लहू बोलेगा के नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,डॉ दानिश रहमानी,मो बब्बर,असफ़र खान,मो आसिफ़ अहमद,मो नौशाद,मो फ़हीम,अकरम राशिद आदि उपस्थित थे.

—लहू बोलेगा संस्था,रांची—
(जनस्वास्थ्य पर कार्यरत, सामाजिक संगठन)
नदीम खान,संस्थापक/संयोजक

सम्मान समारोह में दम्माणित हुए सभी
अलग अलग संथा के लोग सम्मान समारोह में सम्मानित हुए
सम्मान समारोह में आए हुए अलग अलग संस्था के पदाधिकारीगण
स्वस्थ मंत्री श्री बनना गुप्ता जी समारोह में बोलते हुए
सामान समारोह में श्री बनना गुप्ता जी सम्मानित होने वाले व्यक्ति
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments