
जमशेदपुर के झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा टाटा कमिंस मे टेरियर सिक्युरिटी सर्विसेज की महिला सुरक्षा कर्मियों को तीन दिन की विशेष आत्मरक्षा की ट्रैनिंग दी गई । यह ट्रैनिंग 26 से 28 सितंबर तक चली जो की टाटा कमिंस में ही संपन्न हुई । इस ट्रेनिंग में टेरियर सिक्युरिटी सर्विसेज की करीब 20 महिलाओं ने भाग लिया जिन्हें तरह तरह की तकनीक सिखाया गया। जैसे कि ताइक्वांडो, कराटे , बॉक्सिंग आदि। इस ट्रेनिंग में महिलाओं को विसेस्कर अपने ऊपर हमले से बचने और सामने वाले पे कैसे अटैक किया जाए इस तकनीक पर जादा ध्यान दिया गया। इसी तरह महिलाओं ने कई तरह के पंच अटैक किक लॉकिंग और ग्राउंड तकनीक के बारे मैं जाना। महिलाए इस ट्रेनिंग से काफी उत्साहित रही और झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर को बधाई देते हुए, उन्होंने इंस्ट्रक्टर सुनील प्रसाद का सुक्रिया अदा किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर इस टेरियर सिक्युरिटी सर्विसेज को ट्रेनिंग देने का काम किया।
यह ट्रैनिंग झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद एवं महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास की देक रेक में संपन्न हुआ।




