
बिशप हार्टमैन अकैडमी आरा गेट नामकुम के छात्र एवं छात्राओं खेल के क्षेत्र में निरंतर अपना उच्च कोटि का प्रदर्शन करते आ रहे हैं | हाल ही में बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम होटबार खेल गांव रांची में आयोजित आईसीएसई जोनल 19 और 20 सितंबर के प्रतियोगिता में 18 स्वर्ण 6 सिल्वर 2 ब्रांच कूल 26 पदक जीते एवं 26 और 27 सितंबर को रीजनल बिहार झारखंड में बिशप हार्टमैन एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने इस आईसीएसई एथलेटिक प्रतियोगिता में बिहार झारखंड के सभी विद्यालयों को पछाड़कर 12 स्वर्ण6 सिल्वर 01ब्रांच कूल 19 पदक जीते| बिशप हार्टमैन के छात्र एवं छात्राओं ने सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा और साथ ही साथ रांची जोन में बिशप हार्टमैन अकैडमी पहली बार आईसीएसई जोनल एवं रीजनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने वाला विद्यालय बना |
बिशप हार्टमैन अकैडमी के प्राचार्य फादर टी किडो उप प्राचार्य सुनील बरुआ एवं ब्रदर सिल्वेस्टर के द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को आज सुबह के विद्यालय असेंबली में छात्र एवं छात्राओं के उपस्थिति मैं सम्मानित किया गया | आज के सम्मान समारोह में सम्मानित एथलेटिक खिलाड़ी इस प्रकार से हैं |
बसंत महतो”, अनीश लाकड़ा, निलेश, राजा गुप्ता, रवि यादव, धरे कुमार, अंकित केरकेट्टा, पूर्णिमा महतो ,मुस्कान कुजूर, स्वीटी तिग्गा, डोली कुमारी गोप, सीरिया कच्छप ,अपर्णा सांगा ,अंजलि, पूजा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, शिखा उराव, दिव्या ,आशीष ,आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | इस सम्मान समारोह में विद्यालय के गणमान्य शिक्षक गण उपस्थित थे | इसकी जानकारी बिशप हार्टमैन एकेडमी के शारीरिक शिक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह ने दी|



