Wednesday, March 29, 2023
HomeNews24 आईसीएसई एथलेटिक क्षेत्रीय बिहार झारखंड प्रतियोगिता में रांची जॉन ने 314...

24 आईसीएसई एथलेटिक क्षेत्रीय बिहार झारखंड प्रतियोगिता में रांची जॉन ने 314 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अर्जित किया

रांची जोन ने 314 अंक ला कर आल ओवर का ख़िताब जीत कर ख़ुशी जाहिर करते हुए झारखण्ड की संस्कृति लोक नृत्य को प्रस्तुत करते हुए खुशियां मनाया.

दो दिवसीय बिहार झारखंड क्षेत्रीय आईसीएसई एथलेटिक प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ समापन समारोह में कुलमी स्कूल की छात्राओं ने भव्य भारतीय संस्कृति नृत्य का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया इस क्षेत्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हॉकी के उड़ीसा के भूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मिस्टर लाजारूस  बरला के द्वारा खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी दिया गया इस प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का खिताब प्रशांत कुमार बिशप हार्टमैन के छात्र को दिया गया जूनियर बालिका वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का खिताब सुजाना लकड़ा सेक्रेड हार्ट स्कूल हुलहुंडू रांची के छात्रा को मिला सीनियर बालिका वर्ग में सोफिया सुल्ताना को बेस्ट खिलाड़ी का खिताब से नवाजा गया इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में रांची जोन के खिलाड़ियों ने अपनी दमखम दिखाते हुए सबसे अधिक पदक जीतकर 314 अंक प्राप्त किए और रांची जोन को ओवरऑल चैंपियन का खिताब रांची जोन के सभी विद्यालयों के प्राचार्य के द्वारा  तो रांची जॉन के मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह हाथ में सौंपा गया और दूसरा स्थान इस प्रतियोगिता में 285 अंक प्राप्त कर जमशेदपुर जॉन को मिला और साथ ही साथ सभी जोन से आए हुए खिलाड़ी मैनेजर आदि को बिशप हार्टमैन के प्राचार्य के द्वारा धन्यवाद दिया गया साथ ही साथ रांची जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सभी तकनीकी पदाधिकारियों आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद फादर  टी किंडो के द्वारा दी गई

रांची जोन के खिलाडियों ने आल ओवर का ख़िताब अपने किया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments