
ओरमांझी- जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बी ऐन ऐन गर्ल्स स्कूल के बच्चो को बेहतर प्रदर्शन करने के उपलक्ष में बी ऐन ऐन गर्ल्स स्कूल इरबा में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया | जिसमे ताइक्वांडो के विजेता खिलाडियों को फूलों का माला व मैडल पहना कर और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया | स्कूल की ताइक्वांडो खिलाडियों ने 21 सितम्बर 2022 अँगड़ा चिलदाग स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा ली थी बी ऐन ऐन गर्ल्स स्कूल की खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरे स्कूल को पछाड़ते हुए, स्कूल के नाम द्वितीय स्थान दर्ज कराने में सफल रही थी, वहीँ बी ऐन ऐन गर्ल्स स्कूल के कई खिलाडियों ने गोल्ड सिल्वर व ब्रोंज मैडल जितने में कामियाब रही थी, सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में मोहम्मद फ़िरोज़ अंसारी ताइक्वांडो कोच शकील अंसारी शामिल हुए, खिलाडियों को सम्मानित करते हुए फ़िरोज़ अंसारी ने कहा की पढाई के साथ साथ खेल कूद भी जीवन में बहुत जरुरी है, आज ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर देश व राज्य का नाम रौशन कर रहे है, जो गर्व की बात है वहीँ ताइक्वांडो कोच शकील अंसारी ने खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बी ऐन ऐन स्कूल के खिलाडियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया जिसका परिणाम यह है की स्कूल के झोली में द्वितीय पुरुष्कार सहित कई गोल्ड सिल्वर व ब्रोंज मैडल आया है मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ए.जे अंसारी ने अनामिका कुमारी, बॉबी कुमारी, अंजुम परवीन, अलीशा परवीन, नसीमा खातून, सगुफ्ता यास्मीन, सहित स्कूल के शिक्षक व छात्र छात्राएं शामिल थे.