

महात्मा गाँधी फुटबॉल टूर्नामेंट का आज पहला सेमीफइनल ब्लैक टाइगर का मुकाबला शतयारी टोली के बिच खेला गया, जिसमे ब्लैक टाइगर ने शतयारी टोली को 6 गोल से पराजित किया ब्लैक टाइगर की ओर से ठाकुर मुर्मू, विकाश, रोहित बाघम (2), छोटू ने गोल किया.मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्लैक टाइगर के ठाकुर किसको को दिया गया | इसी टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफइनल हुलहुंडू एफ.सी एवं ग्रीन गार्डन क्लब रामपुर के बिच खेला गया जिस में निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकी जिसके उपरांत किक फ्रॉम पेनाल्टी मार्क्स का सहारा लिया गया जिसमे हुलहुंडू की टीम ने 04____02 से विजय हासिल की हुलहुंडू के तरफ से दीपक तिर्की, सूरज कुजूर, ललित कच्छप, उज्जवल होरो ने गोल किया ग्रीन गार्डन रामपुर की ओर से सिर्फ पवन बाबू, दीपक लकड़ा ने गोल किया |
मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार हुलहुंडू क्लब के गोलकीपर जीवन मुंडा को दिया गया | खिलाडियों को पुरस्कार अलबर्ट एक्का, सोमा कच्छप, मादी खोया, लालू सोम, अजय ने दिया 3000 दर्सकों ने मैच का आनंद लिया. कल रविवार को 2 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा.
बतादें की यह फुटबॉल टूर्नामेंट नव्या आदिकासी क्लब, पोखर टोली के द्वारा किया जा रहा है.
