
आज दिनांक 2 अक्टूबर 22 को डैज़ल डांस अकेडमी के तरफ से डांडिया महोत्सव मनाया गया जहाँ डैज़ल के बच्चो ने
बढ़-चढ कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया और बच्चो ने साथ ही साथ मां दुर्गा के नव रूपो को प्रदर्शित किया था, मां दुर्गा के नव रूपों में सोभा दीपा आकृति छोटू रिया कुकू ख़ुशी रीना और काजल थी। डैज़ल डांस अकेडमी के संस्थापक संजना महली ने बच्चो को भारत की सांस्कृती के बारे मे भी बताया,
डांडिया मोहत्सव में 120 बच्चों ने भाग लिया व सभी ने खूब मस्ती किए जिसमे बहुत सारे इवेंट्स हुए थे. प्रोग्राम के एंडिंग में अकेडमी के एक होनहार बच्चा बिस्वास थापा जो नेपाल के शो सुपर डांसर में पार्टिसिपेट किया है उसके लिए सभी से वोट करने के लिए अपील भी किया गया है.


