

6वां महात्मा गाँधी फुटबॉल टूर्नामेंट पोखर टोली रांची का फाइनल मैच हुल्हूँडू फुटबॉल क्लब ने ब्लैक टाइगर को 7___6 से हराकर चैंपियन बना | निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक गोल से बराबरी पर थे हुल्हूँडू ऍफ़.सी के डेविड एक्का ने मैच के मिनट् में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई फिर ब्लैक टाइगर के रोहित ने 29 मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया निर्धारित समय तक निर्णय नहीं होने पर किक फ्रॉम पेनाल्टी मार्क्स का सहारा लिया गया, इसमें भी दोनों टीमें 04___04 गोल की बराबरी पर थी फिर सडन डेथ का सहारा लिया गया | जिसमे हुल्हूँडू ऍफ़.सी ने ब्लैक टाइगर को 7____6 से हराकर चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया | हुल्हूँडू ऍफ़.सी के तरफ से किक फ्रॉम पेनाल्टी मास में दीपक, रवि, उज्जवल, नितेश व सुमित ने गोल किया | जब की ब्लैक टाइगर की ओर से सोमरा, रोहित, रोहन, विमल ने गोल किया | बेस्ट गोलकीपर हुल्हूँडू ऍफ़.सी के जीवन मुंडा को दिया गया, बेस्ट मिडलफील्डर्स रोहन कच्छप ब्लैक टाइगर को दिया गया | मैंन ऑफ द सीरीज सुमित कुजूर हुल्हूँडू ऍफ़.सी को दिया गया | मैंन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हुल्हूँडू ऍफ़.सी के डेविड को दिया गया | आज के टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्रीमती असुंता लकड़ा पूर्व अंतर्राष्ट्रीय होके खिलाडी थी विशिष्ट अतिथि में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर अशोक सेनापति, सुबोध महतो, ट्रैफिक डीएसपी जीत पाहन उरावं, पूर्व राष्ट्रिय रेफ़री ओम प्रकाश ठाकुर, डब्लू जॉन, मल्टीपर्पज स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सुफल एक्का, एवं सुदर्शन एक्का थे दोनों सेमीफइनलिस्ट टीम को 18 हज़ार 18 हज़ार रूपया देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ रनर टीम को 90 हज़ार एवं विनर टीम को 130000 रुपया एवं सील्ड प्रदान किया गया, बारिश के बावजूद लगभग 5000 दर्शक ने मैच का आनंद उठाया टूर्नामेंट को सफल बनाने में अल्बर्ट एक्का, सोम उरावं, मादी खोया, अजय एवं टूर्नामेंट के सभी मेंबर्स ने आपस में चंदा कर इस टूर्नामेंट का सफल आयोजित किया, पोखर टोली की बच्चियों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता.
