
द कराटे एकेडमी निर्देशक सेंसाई सुमित कुमार वर्मन के अथक प्रयास से झारखंड गतका एसोसिएशन ने एक साल तक की मान्यता पलामू गतका एसोसिएशन को दी मौके पर झारखंड गटका एसोसिएशन के सचिव प्रिंस मिश्रा ने कहा की हमारे लिए गर्व की बात की झारखंड में सुमित वर्मन जैसे गटका के नेशनल कोच है , गटका एक सीख धर्म के मार्शल आर्ट खेल है जिसे भारत सरकार ने मान्यता दी है । वही मौके पर सुमित वर्मन ने कहा की पलामू में खिलाड़ियों की संख्या अधिक है परंतु सही खेल का चुनाव करना अति आवश्यक है मार्शल आर्ट एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं पलामू गतका एसोसिएशन को मान्यता मिलने से अब यहां के खिलाड़ी खेलो इंडिया जैसे खेल में भी अपना परचम लहरा सकेंगे । खिलाड़ियों को निस्वार्थ मेहनत करने की आवश्यकता है उन्हें उचित स्थान पर पहुंचाने का कार्य कराटे एकेडमी करेगी । वही पलामू के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक दीपेंद्र सिंह को झारखंड गटका रेफरी की उपाधि मिली ।