Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsपोचरा बड़काकाना रामगढ फाइट क्लब के किकबॉक्सिंग खिलाडी झारखण्ड किकबॉक्सिंग टीम में...

पोचरा बड़काकाना रामगढ फाइट क्लब के किकबॉक्सिंग खिलाडी झारखण्ड किकबॉक्सिंग टीम में शामिल हो कर 14 से 16 अक्टूबर को दिघवारा सारण बिहार में 1st ईस्ट जोन किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी

किकबॉक्सिंग खिलाडियों को पटना के लिए ट्रैन टिकट देते हुए पदाधिकारीगण

आज दिनांक 12:10 22 को पोचरा वार्ड नंबर 7 में संचालित टाइगर फाइट क्लब के किक बॉक्सर कोच राजेश कुमार साहू एवं महिला कोच कुमारी काजल सिंह को 1st. ईस्टजॉन नेशनल किक बॉक्सिंग 2022 चैंपियनशिप जो दिघवारा सारण बिहार में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की गई है। जिसमें टाइगर फाइट क्लब के किकबॉक्सर झारखंड के टीम के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। इसी क्रम में पोचरा वार्ड नंबर 7 के समाजसेवी एवं विभिन्न राजनीतिक दल के लोग बच्चों के हौसला बढ़ाने के लिए सभी चयनित खिलाड़ियों को बरकाकाना से पटना एवं पटना से बरकाकाना के लिए पलामू एक्सप्रेस के आरक्षित बोगी में सभी का टिकट बुक कर के टीम के दोनों कोचों को ट्रेनिंग सेंटर में जाकर टिकट देकर बिहार में होने वाले प्रतियोगिता में पूरी टीम को जितकर वापस आने का आशीर्वाद दिया उपस्थित सभी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम लोगों के द्वारा आप लोगों को हर संभव मदद करेंगे बच्चों को संबोधित करते हुए आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली। अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के अनिल नायक। आजसू पार्टी के युवा नेता राकेश साहू ,छोटे करमाली, अनुसूचित जनजाति भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार मुंडा, विजय मुंडा, भाकपा माले के नेता राजेंद्र राम, ने कहा कि वर्षों से मार्शल आर्ट के महागुरु दीपक सिंह टाइगर द्वारा रामगढ़ जिला के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है और यहां के बच्चों को नेशनल लेवल तक पहुंचाने के काम कर रहे हैं या निश्चित ही प्रेरणादायक है। हम लोगों का प्रयास होगा कि हम लोग बहुत जल्द डीसी से मिलकर पोचरा वार्ड नंबर 7 में बॉक्सिंग सेंटर बनवाने की मांग करेंगे। किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किक बॉक्सरों के नाम महिला वर्ग में रोशनी कुमारी, कुमारी श्रेया सिंह, रूत रानी बेक,। पुरुष वर्ग में नितिन कुमार सिंह, कुमार गौरव मांझी, उज्जवल उरांव, ऋषि कुमार, मयंक कुमार सिंह, सभी किक बॉक्सर रामगढ़ जिला के कोच राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। सभी चयनित किक बॉक्सरों का चयन। झारखंड राज्य के मुख्य प्रशिक्षक महागुरु दीपक सिंह टाइगर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ट्रायल के बाद किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के समापन में स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग के रामगढ़ जिला टीम मैनेजर सुनील वर्मा, भरत करमाली, रमेश महतो, संतोष विश्वास, किक बॉक्सर प्रीति कुमारी, आभा सिंह, मिलन वर्मा, ध्रुव करमाली, आलोक सिंह, उपस्थित थे
               ।   दीपक सिंह टाइगर । टाइगर फाइट क्लब रामगढ़ जिला ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments