Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsबिजली तार के चपेट में आए बड़कागांव के घायल लोगों से शानुल...

बिजली तार के चपेट में आए बड़कागांव के घायल लोगों से शानुल हक ने रिम्स में की मुलाकात

बड़कागांव के घायल लोगों से शानुल हक ने रिम्स में मुलाकात करते हुए

बारह रबीउल अव्वल के शुभ अवसर पर बड़कागांव में निकाले गए जुलूसए मोहम्मदी के दौरान 11000 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से घायल हुए लोगों से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव शानुल हक के नेतृत्व में रिम्स के ट्रामा सेंटर में जाकर की मुलाकात एवं घायल लोगों की स्थिति का जायजा लिया।घायल हुए मोहम्मद इफ्तेखार,रवि महतो,अब्दुल्ला एवं सरफराज के परिवार वालों को बेहतर इलाज में सहयोग के लिए आश्वस्त किया।इस दौरान शानुल हक ने रिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट से भी मुलाकात की एवं उन्हें घायलों के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था कराने के लिए आग्रह किया।इस घटना पर झारखंड राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का ध्यान केंद्रित कराते हुए शानुल हक ने कहा कि बड़कागांव हादसे में मारे गए मृतक के परिवार को सरकार जल्द उचित मुआवजा दे एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करें जिस तरह से चार साल पहले मेदिनीनगर में रामनवमी जुलूस के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को सरकार ने मुआवजा और परिवार के एक एक सदस्यों को सरकारी नौकरी प्रदान किया था।इसके अलावा रिम्स में भर्ती घायलों के इलाज के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।

मोहम्मद शहाबुद्दीन
प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments