Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsझारखंड राज्य सब जूनियर एवं जुनियर बालक/ बालिका चाॅकबाल टीम घोषित

झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जुनियर बालक/ बालिका चाॅकबाल टीम घोषित

चॉकबॉल खेलते हुए बालक खिलाडी

आप सभी  को सूचित किया जा रहा है की 13वी सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग एवं 12 वी जूनियर अंडर 19 आयु वर्ग बालक/ बालिका राष्ट्रीय चाॅकबाल प्रतियोगिता का अयोजन उत्तराखंड चाॅकबाल संघ  के द्वारा इंडियन चाॅकबाल फेडेरेशन के मार्गदर्शन में दिनांक 16/10/2022 से 18/10/2022 तक एस. एस पब्लिक स्कूल गदरपुर, उधमसिंह नगर उत्तराखंड में अयोजित हो रही हैं जिसमे झारखंड राज्य के सब जूनियर वर्ग में बालिका टीम एवं जूनियर वर्ग में बालक/बालिका दोनो टीमें भाग लेंगी जिसकी घोषणा आज झारखंड राज्य चाॅकबाल संघ के द्वारा की गई जो इस प्रकार हैं l

*सब जूनियर बालिका वर्ग* – सीता कुमारी(कप्तान), सकुंतला कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनीषा कुमारी, संतोषी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, विद्या कुमारी, मंजूषा कुमारी, सनिमा टोपनो, पूजा कुमारी, प्रिंसी कुमारी, करिश्मा कुमारी, कोच शिव कुमार महतो, मेनेजर ज्योति तिरु शामिल हैं l

चॉकबॉल खेलते हुए बालिका खिलाडी

*जूनियर बालक वर्ग* – सिकंदर कुमार ( कप्तान), अजय महतो, सुमित कुमार, नितेश कुमार, आदित्य कुमार नाग, ओम साहू , बिक्रम मिश्रा, भुवन नाग, संदीप टोपनो, सभी खुटी जिला से सुभम उरांव, राहुल  कच्छप दोनो रांची से, कोच सुमित कुमार शामिल हैं l

चॉकबॉल खेलते हुए खिलाडी
चॉकबॉल खेलते हुए खिलाडी

*जूनियर बालिका वर्ग* – राखी कुमारी (कप्तान), पूनम कुमारी, गांगी टोपनो, सुगंधा सुरीन, निशी मांझी, बसंती कुमारी, निर्मला कुमारी, बिना कुमारी, अर्चना कुमारी, सभी खुटी से आयुषी उरांव, दिशा उरांव, कृति रानी भगत, रांची से बबिता कुमारी, काजल कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बूरमु रांची से, कोच सत्यम उरांव, प्रबधक ब्रजेश गुप्ता शामिल हैं l

नोट- झारखण्ड राज्य चाॅकबाल टीम दिनांक 14 /10/2022 को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से उतराखंड के लिए प्रस्थान करेगी l
भवदीय
ब्रजेश गुप्ता
महासचीव
झारखण्ड राज्य चाॅकबाल संघ

झारखण्ड चॉकबॉल का लोगो
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments