

आज दिनांक 13:10 22 को 32 सदस्य झारखण्ड किकबॉक्सिंग टीम मौर्य एक्सप्रेस से पटना रवाना हुए, जो 1st. ईस्टजॉन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 जो 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक जो दिघवारा सारण बिहार में आयोजित होने वाली है उसमे भाग लेगी, जिसमें रांची, रामगढ, धनबाद, गोड्डा सराईकेला खरसावां ईस्ट सिंघभूम वेस्ट सिंघभूम हज़ारीबाग़ से मिला कर झारखण्ड टीम गई है, के स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महा-सचिव श्री दीपक वर्मा भी साथ में बिहार गए है. झारखण्ड किकबॉक्सिंग खेल संघ के पदाधिकारियों ने बिहार में होने वाले प्रतियोगिता में पूरी टीम को जितकर वापस आने का आशीर्वाद दिया उपस्थित सभी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम लोगों के द्वारा आप लोगों को हर संभव मदद करेंगे बच्चों को संबोधित करते हुए झारखण्ड किकबॉक्सिंग संघ अध्यक्ष श्री निक्की शर्मा व राष्ट्रिय संघ के महा-सचिव श्री दीपक वर्मा ने कहा कि हम लोगों का प्रयास होगा कि हम लोग बहुत जल्द खेल निदेशक व मेयर आशा लकड़ा जी से मिलक जयपाल सिंह स्टेडियम में किकबॉक्सिंग सेंटर बनवाने की मांग करेंगे। किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किक बॉक्सरों के नाम महिला वर्ग में रोशनी कुमारी, कुमारी श्रेया सिंह, रूप रानी बड़ाइक। पुरुष वर्ग में नितिन कुमार सिंह, कुमार गौरव मांझी, उज्जवल उरांव, ऋषि कुमार, मयंक कुमार सिंह, सभी किक बॉक्सर रामगढ़ जिला के कोच राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। सभी चयनित किक बॉक्सरों का चयन। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ट्रायल के बाद किया गया। रांची स्टेशन में खिलाडियों को रवाना करने के लिए अध्यक्ष निक्की शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे