
5वी राष्ट्रिय जूनियर अंडर 19 आयु वर्ग मिक्सड नेटबॉल एवं फैडरेशन कप प्रतियोगिता का अयोजन उत्तर प्रदेश मिक्सड नेटबॉल संघ एवं मिक्सड नेटबॉल फैडरेशन के द्वारा दिनांक 15/10/2022 से 17/10/2022 तक सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में अयोजित हो रही है जिसमे भाग लेने के लिए दिनांक 13 अक्टूबर रात 11:55 में रांची स्टेशन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से उत्तराखंड के लिए झारखंड मिक्सड नेटबॉल टीम प्रस्थान किए l इस मौके पर संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता एवं अभिभावक गण उपस्थित हो कर सभी खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी l
टीम इस प्रकार हैं= ऐमन बाला ( कप्तान) भरनो से, रबीना कुमारी लातेहार से, मनीषा कुमारी, संगीता कुमारी,बबिता कुमारी, रेखा कुमारी सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बूरमू रांची से, सचिन कुमार सिंह, मोहित कुमार, आयुष कुमार, जाकी शाद, सुशील उरांव सभी रांची से, संदीप उरांव लातेहार, कोच महेश तिर्की, मैनेजर सुभम कुमार सिंह सामिल हैं l


झारखण्ड जूनियर मिक्सड नेटबॉल टीम रवाना