Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsयुवा कबड्डी सीरीज, मानसून एडिशनहरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची

युवा कबड्डी सीरीज, मानसून एडिशन
हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची

तीसवाँ दिन
14 /10/2022

मैच नंबर – 113
हम्पी हीरोज़ बनाम मुरथल मैगनेट्स
चैलेंजर राउंड के चौदहवें दिन के पहले मुक़ाबले में हरयाणा के हम्पी हीरोज ने इस सीजन पे अपने दबदबे को कायम रखते हुए हरयाणा के ही पिछले सीजन के विजेता रह चुके मुरथल मैगनेट्स को बड़े अंतर से हराया।      
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 67 मुरथल मैगनेट्स – 33     

बेस्ट रेडर – संदीप कुमार (मुरथल मैगनेट्स) 20 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – रोहित नंदल (हम्पी हीरोज) 9 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – सोनू लठवाल (हम्पी हीरोज)

तीनों खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड डॉ. आंचल कुमार, ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं संचालक, गुलमोहर हॉस्पिटल,रांची और अध्यक्ष, भाटिआ एथलेटिक्स अकाडेमी के साथ डॉ. राजीव रंजन, अध्यक्ष, झारखण्ड फिजियोथेरेपी कॉउन्सिल के द्वारा वितरित किया गया

मैच नंबर – 114
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम मराठा मार्वेल्स  
चैलेंजर राउंड के चौदहवें दिन के दूसरे मुक़ाबले में हरयाणा के काज़ीरंगा रहिनोस ने उत्तर प्रदेश के मराठा मार्वेल्स को हराया।      
फाइनल स्कोर: काज़ीरंगा रहिनोस – 46  मराठा मार्वेल्स – 35

बेस्ट रेडर – अमित देशवाल (काज़ीरंगा रहिनोस) 13 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – रविंदर बेनिवाल (काज़ीरंगा रहिनोस) 06 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अनुभव राठी (मराठा मार्वेल्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया

बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री गोपाल ठाकुर, सचिव, बोकारो डिस्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के द्वारा वितरित किया गया

मैच नंबर – 115
विजयनगर वीर्स बनाम अरावल्ली एरोज        
चैलेंजर राउंड के चौदहवें दिन के तीसरे मुक़ाबले में दोनों ही टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया और उत्तर प्रदेश के विजयनगर वीर्स ने अंतिम कुछ क्षणों में राजस्थान के अरावल्ली एरोज को हराया।
फाइनल स्कोर: विजयनगर वीर्स – 54  अरावल्ली एरोज – 50   

बेस्ट रेडर – वरुण भाटी (विजयनगर वीर्स) 30
कबड्डी का कमाल – अमित नागर (विजयनगर वीर्स )

तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया| बेस्ट टेक्निकल ऑफिशल का अवॉर्ड श्रीमती राखी कुमारी जी को दिया गया

बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड डॉ लंबोदर माहतो, माननीय विधायक, झारखण्ड विधानसभा के द्वारा वितरित किया गया

बेस्ट डिफेंडर ऑफ़ द मैच का अवार्ड देते हुए
अतिथि को मोमेंटो देते हुए
कबड्डी का कमाल अवार्ड से सम्मानित करते हुए
कबड्डी खिलाड़ी कबड्डी का जौहर दिखाते हुए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments