
रांची कबड्डी एसोसिएशन की आज एक आवश्यक बैठक टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेल गांव में हुआ इस बैठक में रांची कबड्डी एसोसिएशन का विस्तार किया गया जिसमें रांची कबड्डी एसोसिएशन के सभी सदस्यों के सहमति से समाजसेवी एवं सेक्रेट मिशन हाई स्कूल के डायरेक्टर सुरेश्वरी महतो जी को रांची कबड्डी एसोसिएशन वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया इस शुभ अवसर पर रांची कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव श्री प्रवीण कुमार सिंह ने बुके देकर श्री सुरेश्वरी महतो जी को सम्मानित किए साथ ही साथ आगामी दिसंबर माह में पुरुष एवं महिला गोल्ड कप प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया इस बैठक में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के सी.ओ.ओ श्री गोपाल ठाकुर जी संरक्षक के रूप में उपस्थित है आज के इस बैठक में रांची कबड्डी एसोसिएशन के निम्नलिखित अधिकारीगण उपस्थित थे जिसमें टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष रणधीर चौधरी रांची कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदित्य कुमार हेमंत महतो राजकुमार महतो संयुक्त सचिव तनीजर मुंडा रजनीश महतो कोच परमेश्वर महतो आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इसकी जानकारी रांची कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव श्री प्रवीण कुमार सिंह ने दी


