
आज दिनांक 16/10/2022 को इंडियन कुंग फू फाउंडेशन के द्वारा रिसलदार बाबा के मज़ार पे चादर पोशी की गई। ज्ञात हो कि संस्था के तरफ से पिछले कई वर्षों से चादर चढ़ाया जाता है और सबके अमन और चैन कि दुआ करते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था के सभी सदस्यों और बच्चों के तरफ से चादर चढ़ा कर दुआ कि गई।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक ली हांग, संस्था की सचिव मिस डौली कुमारी सिंह, अध्यक्ष प्रभाकर पाण्डेय, सीनियर प्रशिकक्षक संतोष विश्वकर्मा, इबरार कुरैशी, किसन कुमार, सिंटू कुमार, वैभव कुमार, अमरजीत प्रसाद, दीपक राय, दीपक कच्छप, देवाशीष थापा, बजरंग, रोहित, तेजस्विनी, आरव, अंश, अभीउदय, सतत्या, शिवम्, शुभम, सत्या, कृष्णा सोनू, रेयांश अन्य शामिल थें।