
इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखण्ड के ओर से एयरपोर्ट कराटे शाखा के 2 कराटे खिलाडियों का ब्लैक बेल्ट टेस्ट लिया गया जिसमे दोनों खिलाडी सफल घोसित हुए. ब्राउन 1st से ब्लैक बेल्ट प्रथम डैन का टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन की ब्लैक बेल्ट प्रथम डैन पाने वाले इन खिलाडियों का नाम इस प्रकार है.
खुशबू कुमारी ब्लैक बेल्ट प्रथम डैन से सम्मानित किया गया.
काजल कुमारी ब्लैक बेल्ट प्रथम डैन से सम्मानित किया गया.
दोनों खिलाडी पिछले कई सालो से कराटे का प्रैक्टिस प्रशिक्षक सेंसेई इबरार कुरैशी से ले रहि है. यह बेल्ट टेस्ट प्रशिक्षक सेंसेई इबरार कुरैशी की देख रेख हुई.
यह बेल्ट टेस्ट प्रोग्राम में मुख्य रूप से आरती कुमारी, सोनू साहू, लक्समी कुमारी व कंचन सिंह मौजूद थी.
यह जानकारी मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी.



