
लोहरदगा जिला जुडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आज ललित नारायण स्टेडियम में एक दिवसीय जूडो ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें झारख्ंड जुडो एसोसिएशन के प्रिंस कुमार साहु के द्वारा जुडो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया,जिसमें नागेे वाजा ,कतामे वाजा,तोमय नागे,हारी गोशी, हराई गोशी,सुरी गोशी आदि तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें लोहरदगा जिला जुडो एसोसिएशन के अध्यक्ष क्यूम खान , सचिव श्रवण साहु,सुर्यावती देवी,सत्यम उरांव ,अनमोल साहु,ऐश्वर्या साहु ने प्रशिक्षण में सहयोग दिया। प्रशिक्षक प्रिंस साहु ने बताया कि अगले माह रामगढ़़ में होने वाला राज्यस्तरीय जुडो चैम्पियनशिप में लोहरदगा के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे जिसके लिए इन खिलाड़ियों को सचिव श्रवण साहु के द्वारा नियमित प्ररशिक्षण दिया जाएगा ।
इस मौक पर अभिभावक बबलू साहु,बिनोद साहु, प्रकाश साहु,अनुप उरांव,सिल्पा खेश,बिनोद उरांव,अशोक कुमार खाखा,रीता कुमारी,पप्पू साहु,अवध साहु,दशरथ साहु,मड़वा उरांव,सोमरा उराव,जसीम अहमद आदि काफी संख्या में अभिभावक मौजुद थे।
