आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को खेलगावं स्थित बॉक्सिंग हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सब-जूनियर, जूनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक जितने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सी.एम् श्री सुदेश महतो जी थे. श्री सुदेश महती ने पदक जितने वाले बच्चो को मोटीवेट किए बोले और लगन लगा के मेहनत कीजिये और जिला का राज्य का और राष्ट्र का नाम रौशन कीजिये. वहीँ जे.ऐस.ऐस.पि.ऐस के बॉक्सिंग कोच द्रोणा अवार्डी श्री बी.बी मोहंती जी ने श्री सुदेश महतो जी को बुके व मोमेंटो दे कर सम्मानित किए.
