मेदिनीनगर, 17 अक्टूबर 2022: द कराटे एकेडमी के प्रशाल में यंग स्टार ग्रुप ने *कवियों की दीपावली* कार्यक्रम संपन्न कराया. अध्यक्षता हरिवंश प्रभात व संचालन राकेश कुमार ने किया. बतौर मुख्य अतिथि मेयर अरुणा शंकर जबकि विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एस सी मिश्र व सैकत चटर्जी उपस्थित थे. कवियों का स्वागत व विषय प्रवेश द कराटे एकेडमी के निदेशक सेंसई सुमित कुमार वर्मन ने कराया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर अरुणा शंकर ने सभी कवियों क्रमशः हरिवंश प्रभात, एम.जे.अज़हर, गुरमीत सिंह मीत, राकेश कुमार, मनीष कुमार मिश्रा, किरन राज़, मो.इश्तखार व छात्र-छात्राओं में आकर्ष प्रताप, अविनाश मेहता, विकास कुमार, साक्षी वर्मा, ओसी, काजल, को अपने कर कमलों से सम्मानित किया.
प्रस्तुत है कवि सम्मेलन की संक्षिप्त रिपोर्ट…
हरिवंश प्रभात: दरवाजे पर हाथी हो तो लक्ष्मी आती है, जलती दीया- बाती हो तो लक्ष्मी आती है.
एम.जे.अज़हर: हम नहीं मतलब रखेंगे नफ़रतों के काम से, रौशनी फैलाएं आओ प्यार के पैगाम से.
गुरमीत सिंह मीत: हजारों दीप जलाए मैंने हर दिवाली पे, फिर भी दूर हुआ न अंधेरा मेरे अंदर का.
राकेश कुमार: आंसू समझ नयन में ही पाला गया मुझे, हर गम खुशी में घर से निकाला गया मुझे.
मनीष कुमार मिश्रा: आओ मिलकर सभी मनाएं, सुंदर आज दिवाली रे.
किरन राज़: आओ मिलकर दीप जलाएं, अंधेयारों को दूर भगाएं.
मो.इश्तखार : रौशनी होगी तभी तो, अंधेरा दूर होगा.
कवि सम्मेलन में रमेश सिंह, फिरोज अहमद, रीना दुबे, आलोक कुमार वर्मा, गौतम कुमार, सुमित राज, संतान सोनी, शशि भूषण कुमार, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार ने किया.
सेंसई सुमित कुमार वर्मन
निदेशक – द कराटे एकेडमी, पलामू
17 अक्टूबर 2022

