Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsजय श्री ग्रीन सिटी अरगोड़ा के कराटेकारो को मिला बेल्ट व प्रमाण...

जय श्री ग्रीन सिटी अरगोड़ा के कराटेकारो को मिला बेल्ट व प्रमाण पत्र

कराटे बेल्ट टेस्ट में सफल होने वाले खिलाडी व प्रशिक्षक

वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन रांची के तत्वाधान में आयोजित 23 जुलाई 2022 को विवाह भवन अरगोड़ा में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया था जिस की रिजल्ट की घोषणा 25 अगस्त 2022 को हुई थी जिसमें अरगोड़ा जय श्री ग्रीन सिटी के 21 कराटे खिलाड़ियों ने सफलता  हासिल किए। इन सफल कराटे खिलाड़ियों को 17 अक्टूबर को बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह बेल्ट ग्रेडिंग वर्ल्ड मॉडर्न शॊतोकान कराते फेडरेशन झारखंड के प्रेसिडेंट श्री नवीन प्रसाद साहू , जनरल सेक्रेटरी विनीत कुमार यादव व ऑफिशियल एग्जामिनर अंजली कुमारी के देखरेख में संपन्न हुआ था। इस मौके पर वर्ल्ड मॉडल सो तो कान कराटे फेडरेशन रांची के ज्वाइंट सेक्रेट्री सेन्सई दिलीप लोहरा वह सेन्साई देवानंद सेठ साथ ही मुख्य प्रशिक्षक जय गोविंद सिंह व महावीर उरांव भी उपस्थित थे। सफल कराटे कारों के नाम इस प्रकार हैं:-
पलक मंडल,वैभवी गोहिल,विहान श्रीवास्तव,शशांक शेखर,इशानी बोस,अलाभ्या झा,भास्कर बाघवार,उन्नति बाघवार,आशुतोष बाघवार,आराध्या शर्मा,सांवी बरनवाल, ऋषित वत्स ये सभी येलो फर्स्ट बेल्ट(9 क्यू),हर्षिका सिंह,क्रिसान्ग सिन्हा,प्रखर सिंह,अंविता झा,अभिज्ञान किरण  ये सभी येलो -2(8th क्यू), जानविका सिंह व मन्यू कुमार ब्लू बेल्ट(7th क्यू) सफल हुए. सभी सफल खिलाडियों को प्रेजिडेंट श्री नविन प्रसाद साहू ने बधाई व सुभकामनाएँ दिए.

कराटे बेल्ट टेस्ट में सफल होने वाले खिलाडी को प्रमाण पत्र देते हुए सचिव विनीत कुमार यादव.
कराटे बेल्ट टेस्ट में सफल होने वाले खिलाडी को प्रमाण पत्र देते हुए सचिव विनीत कुमार यादव व एग्जामिनर अंजलि कुमारी.
कराटे बेल्ट टेस्ट में सफल होने वाले खिलाडी को प्रमाण पत्र देते हुए एग्जामिनर अंजलि कुमारी.
कराटे बेल्ट टेस्ट में सफल होने वाले खिलाडी को प्रमाण पत्र देते हुए सचिव विनीत कुमार यादव व एग्जामिनर अंजलि कुमारी.
कराटे बेल्ट टेस्ट में सफल होने वाले खिलाडी को प्रमाण पत्र देते हुए सचिव विनीत कुमार यादव व एग्जामिनर अंजलि कुमारी.
कराटे बेल्ट टेस्ट में सफल होने वाले खिलाडी व प्रशिक्षक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments