Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsदो दिवसीय राष्ट्रिय ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं रेफ़री सेमिनार का समापन हुआ.

दो दिवसीय राष्ट्रिय ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं रेफ़री सेमिनार का समापन हुआ.

सभी ने राष्ट्रीय रेफरी ट्रेनिंग में भाग लिया और सभी ही सफल रहे.

इंडियन ताइक्वांडो यूनियन द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं रेफरी प्रशिक्षण सेमिनार का समापन 16 अक्टूबर को ओडिशा राज्य के एडम्स साहित्य हाउस परिसर में किया गया। यह ट्रैनिंग सेमिनार इंडियन ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव मुकेश कुमार साहू एवं भारतीय ताइक्वांडो संघ के तकनीकी निर्देशक मास्टर सुमित कुमार घोष की देख रेख़ में कराया गया।यह ट्रैनिंग सेमिनार दो दिन तक चली जो की 15 और 16 अक्टूबर को संपन्न हुई जिसमें सम्पूर्ण भारत से 85 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, साथ ही महासचिव मुकेश कुमार साहू ने बताया कि भारतीय ताइक्वांडो यूनियन द्वारा समय समय पर कुक्कीवान विश्व ताइक्वांडो मुख्यालय साउथ कोरिया से ताइक्वांडो खिलाड़ियों को नए नए नियंबाली व तकनीकों से अवगत कराते हुए अभ्यास कराया। इस ट्रेनिंग सेमिनार में बोहोत से राज्यों ने भाग लिया जैसे बिहार, झारखण्ड, ओड़िशा, महरश्ट्रा, आदि।जिसमे झारखण्ड से 10 लोगो ने इसमें भाग लिया , इसमें जमशेदपुर के 5 लोगो के सदस्य ने जमशेदपुर का प्रतिनिधित्व किया। जिसमे झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद (ब्लैक बेल्ट 5 डन) राष्ट्रीय रेफरी ट्रेनिंग एवं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक, महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास (ब्लैक बेल्ट ), अमन कुमार (ब्लैक बेल्ट), मैडी हेंब्रम ( ब्लैक बेल्ट), सीनियर स्टूडेंट शिवानी कुमारी सभी ने राष्ट्रीय रेफरी ट्रेनिंग में भाग लिया और सभी ही सफल रहे।सभी को ट्रेनिंग समाप्त होने पर स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जमशेदपुर लौटने पर सभी खिलाडियों को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सम्मानित किया गया, इस उपलब्धि पर झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के चेयरमैन श्री दिनेश कुमार जी, अध्यकच डॉक्टर संजय गिरी सर एवं क्लब के मैनेजर एन के वर्मा जी ने सभी को बधाई देते हुए सभी का प्रोत्साहन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments