रांची 21 अक्टूबर-* गिरीडीह में आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रांची जिला बॉक्सिंग संघ के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक हासिल किया। जिसमें पुरुषों में 5 एवं महिलाओं ने 2 पदक हासिल किए।टीम के खिलाड़ियों एवं कोच के पाल बाबू एवं मैनेजर को रांची जिला बॉक्सिंग संघ एडहॉक कमिटी के चेयरमैन आनंद बिहारी दुबे सह सचिव झारखंड बॉक्सिंग एकेडमी,मेंबर बिमल आनंद नाग इस्मा बॉक्सिंग एकेडमी के कोच गुलाम जावेद, नौशाद खान, गुलाम गौस कुरैशी,कमल किशोर कच्छप, मो० इबरार कुरैशी सहित अन्य ने बधाई दिया। रांची जिला का पदक इस प्रकार रहा 86 से 92 किग्रा वर्ग में ओवैस अराफात ने रजत, 60 से 63 किग्रा वर्ग में सचिन कुमार पांडेय रजत पदक, 51से 54किग्रा वर्ग में सोनू कुमार साहू कांस्य, 80 से 86 किग्रा वर्ग में रोमी संतरा कांस्य, +92मे इमेल टोप्पो कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं लड़कियों में 45 से 48किग्रा वर्ग में आरती कुमारी कांस्य, 48 से 50 किग्रा वर्ग में काजल कुमारी कांस्य पदक प्राप्त किए।
*भवादीय*
*गुलाम जावेद*
*कोच*
*इस्मा बॉक्सिंग एकेडमी*



