
दीपावली के शुभ अवसर पर किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों को मिला संघ के तरफ से तोहफा.
झारखण्ड अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के द्वारा दिवाली प्रोग्राम होटल पटिआला में आयोजित कराया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संघ के अध्यक्ष श्री बी.सी ठाकुर मौजूद थे. दीपावली उत्सव मानाते हुए संघ ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जिसमे की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग दिवस में संघ के तरफ से निशुल्क जांच शिविर लगाया गया था. मौके पर डॉक्टर शौर्य, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर वर्षा, डॉक्टर पिंकी मौजूद थी. सभी डॉक्टर्स को झारखण्ड किकबॉक्सिंग संघ में मेडिकल टीम के तौर पे नियुक्त किया गया. किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट 1st डैन से भी सम्मानित किया गया. जिसमे आदित्य राज शर्मा, रंजीत रॉय, पुष्पांजलि कुमारी पासवान, बिस्वजीत विश्वकर्मा, मानसी कुमारी, तुषार बाउरी, स्मार्त्य कुमार सिंह, आदित्य चौरसिआ थे. झारखण्ड किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री बी.सी ठाकुर में कहा की संघ इस बार 3 खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने को भेजेगी. इस बार संघ तीनो खिलाड़ियों का खर्च उठाएगी. जो अब तक नहीं हुआ वो किकबॉक्सिंग खेल के खिलाड़ियों को संघ के तरफ से मुहैया कराया जाना है.किकबॉक्सिंग मेडिकल समिति के चेयरमैन डॉक्टर शौर्य ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा ऐसी प्रतिभाओ का झारखण्ड से निकल कर आना हमारे लिए गर्व की बात है.
झारखण्ड किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव श्री बिपुल मिश्रा ने कहा है की इस दीपावली के मौके पर कुछ पॉजिटिव खबरों के साथ इस की दीपावली झारखण्ड किकबॉक्सिंग संघ मना रही है जिसमे हमारा मेडिकल टीम का गठन, खिलाड़ियों का सम्मान, और खिलाड़ियों के प्रति हमारे दाइत्व को हमने पूरा किया है. झारखण्ड किकबॉक्सिंग संघ जल्द ही खिलाड़ियों का नाम प्रेस के समक्ष रखेगी.


