Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsमरहूम मोहम्मद शाबीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

मरहूम मोहम्मद शाबीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

मुख्य अतिथि इमरान रजा व विशिष्ट अतिथि मोहम्मद इबरार कुरैशी व सभी आर्गेनाइजर टीम एवं विनर टीम गद्दी ऍफ़.सी के खिलाडियों के साथ ग्रुप फोटो
मुख्य अतिथि इमरान रजा व विशिष्ट अतिथि मोहम्मद इबरार कुरैशी व सभी आर्गेनाइजर टीम एवं विनर टीम गद्दी ऍफ़.सी के खिलाडियों को ट्रॉफी देते हुए.

आज दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को डोरंडा फुटबॉल क्लब के तरफ से मरहूम मोहम्मद शाबीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मनीर मैदान डोरंडा में कराया गया ।
जिसमे 12 टीमों ने हिस्सा लिया  फाइनल मैच का मुकाबला एच एफ सी क्लब और गद्दी एफ सी डोरंडा के बीच हुआ जिसमे गद्दी एफ सी डोरंडा ने फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यअथिति के रूप पे पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा और विशिष्ट अतिथि मास्टर इबरार कुरैशी ने रनर टीम और विनर टीम को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया..मौके पे मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और युवा अगर खेल में आगे आएंगे तो इसमें यूवाओ का भविष्य भी बेहतर बनेगा सेहत भी अच्छा बना रहेगा और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सुभकामनाएं दी एव ऑर्गनाइजर टीम को सफल आयोजन के ढेरो बधाई दी ।।।
मौके पे मुख्य रूप से इमाम अहमद, फैज कुरैशी, आदिल कुरैशी,आरिफ इकबाल(जिप्पू) , मोहम्मद नूर, मो फराज, मो शोएब, मो फैजान, मो शाकिब, मो सूफियान,आलीशान, कामरान कुरैशी सहित गणमान्य उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments