पलामू में जिमनास्टिक की प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए रेडमा स्थित अर्बन डांस स्टूडियो में पलामू जिमनास्टिक एसोसिएशन का गठन किया गया । वही प्रशाल में मौजूद सभी खिलाड़ियों के सहमति से जिला संरक्षक का दायित्व प्रदीप नारायण को दिया गया वही संजय त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। पलामू जिमनास्टिक खेल के विकास को मध्य नजर रखते हुए सुमित कुमार वर्मन को जिला सचिव का दायित्व दिया गया वही दीपेंद्र सिंह , अशोक कुमार सिंह और सौरभ तिवारी को जिला सह सचिव का दायित्व दिया गया । तो वही अर्बन डांस स्टूडियो के शिक्षक आकाश कुमार को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया । पलामू जिमनास्टिक एसोसिएशन का गठन झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव निशिकांत आनंद के द्वारा किया गया।
सदस्य
पवन कुमार
राहुल कुमार
प्रिया पांडेय
विशाल कुमार
रेशमा पांडेय
सोनी कुमारी
हरसीत तिवारी
