आज दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को कुम्हार टोली मुर्गी मोहल्ला डोरंडा में चापाकल की समस्या से बहुत लोग परेशान थे आज जुम्मा का दिन था लोग पानी का दिक्कत होने पर वार्ड 45 के पार्षद प्रत्याशी मिस्टर नदीम मुन्ना से अपने दिक्कत और परेशानियों को कहा नदीम मुन्ना जी ने तुरंत उन लोगो की बात को सुनते हुए विभाग को फोन कर के चापाकल को बनाने का काम करवाया और आज ही वहां पे चापाकल बनवा कर कुम्हार टोली मुर्गी मोहल्ला के लोगो का परेशानियों को ख़त्म किये. वहां के लोगो ने नदीम मुन्ना जी सुक्रिया अदा किया और कहा की अभी इस तरह इतना हेल्प कर रहे है तो अगर निकाय चुनाव में जीता देंगे तो और भी हमारे मोहल्ले की परेशानियों ठीक कर देंगे, नदीम जी कहा की आपलोग एक मौका दे हमें.
वार्ड पार्षद प्रत्याशी नदीम मुन्ना

