
दिल्ली के तालकटोरा इंदौर स्टेडियम में 2 नवंबर से 6 नवंबर तक चल रही होगी इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जिसमे भाग लेंगे रामगढ़ के प्रवीण।
टेंपल ऑफ वारियर एकेडमी रामगढ़ में किकबॉक्सिंग अभ्यास करते है प्रवीण। प्रवीण 4 साल से किकबॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे है। प्रवीण झारखंड किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता है, प्रवीण ने हाल ही में चेन्नई में हुए सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में —86 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर रखा है। प्रवीण के निरंतर प्रयास और पदक देने के बाद उनके कोच सेंसेई शशि पांडे ने काफी सराहा है और कहा है हमारा छेत्र का नाम रोशन कर रहे है प्रवीण , और उन्हे देख बच्चो में भी काफी उत्साह आया हुआ है। झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र ने यह पहले ही ऐलान किया था जो भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण विजेता होगा उसका अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरा खर्च संघ उठाएगी। बिपुल ने अपना वादा पूरा करते हुए कहा है , की प्रवीण का पूरा खर्च झारखंड किकबॉक्सिंग संघ द्वारा उठाया जाएगा। झारखंड में किकबॉक्सिंग खेल में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु यह प्रयास संघ के तरफ से किया गया है। बिपुल ने यह भी कहा की संघ एक साल से प्रतिभाओं को उभारने का काम कर रही है ताकि झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य और छेत्र का नाम रोशन करे। बिपुल ने आखिर में यह बताते हुए अपनी बात को खत्म किया की झारखंड किकबॉक्सिंग संघ बिना किसी बाहरी सहयोग से खुद अपने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और आगे और भी बड़े पैमाने में करेगी। संघ के अध्यक्ष श्री बी सी ठाकुर ने प्रवीण को बधाई देते हुए कहा है की प्रवीण जैसे और भी खिलाड़ी बहुत जल्द झारखंड से निकलेंगे और राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा की संघ के कोच काफी सफलतापूर्वक खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे है। और बहुत जल्द झारखंड में किकबॉक्सिंग एक बड़े खेल के रूप में उभर कर आएगा। संघ काफी प्रयास कर रही है की खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके। मीडिया के सवालों का प्रवीण ने जवाब देते हुए कहा है की संघ को वो बहुत धन्यवाद करते है की स्वर्ण पदक लाने के बाद महासचिव ने उनसे कहा था अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं अब आप अभ्यास करिए आपका सारा खेल का खर्च संघ उठाएगी। और उन्होंने अपने बात को पूरा किया।
प्रवीण ने संघ के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा अगर ऐसे संघ खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सशक्त हो जाए तो खिलाड़ी बेहतर खेलते है । प्रवीण ने मीडिया को आश्वस्त दिया की इस प्रतियोगिता में 62 देश भाग ले रहे है और वे अपने भार वर्ग में अपने राष्ट्रीय और राज्य को स्वर्ण दिला कर नाम रोशन करेंगे।
