

आज दिनांक 1 नवंबर 2022 को रांची मैंन रोड स्थित एंजेल’स वर्ल्ड स्कूल में इन्टीटूटे ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखण्ड के शाखा का उद्घाटन हुआ, जिसमे स्कूल के प्रबंधक जावेद कच्छी जी के द्वारा कराटे क्लास का उद्घाटन हुआ बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और कराटे का अभ्यास किया. जावेद कच्छी जी ने बच्चों से कहा की कराटे एक मार्शल आर्ट्स की सबसे फेमस कला है जिसके अभ्यास करने से बच्चें जल्दी बीमार नहीं होते बच्चें मानशिक और शारीरिक रूप से फिट रहते है. बच्चों की सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ती है, बच्चों में हमेसा चुस्ती और फुर्ती रहती है. स्कूल में कराटे टीचर के रूप में इसकु झारखण्ड के चीफ इंस्ट्रक्टर मोहम्मद इबरार कुरैशी रहेंगे. मौके पर स्कूल के टीचर’स व अभिभावकगण मौजूद थे.
यह जानकारी मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी है.