Wednesday, June 7, 2023
HomeNewsझारखंड के प्रवीण सेमी फाइनल में।

झारखंड के प्रवीण सेमी फाइनल में।

झारखण्ड किकबॉक्सिंग संघ के सचिव श्री बिपुल मिश्रा जी के साथ प्रवीण कुमार
झारखण्ड के किकबॉक्सिंग खिलाडी प्रवीण कुमार

तालकटोरा इंदौर स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित सेकंड इंडियन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम देखने को मिल रहा है। जिसमे एशियन और यूरोपियन देशों का जमावड़ा लगा हुआ है। वही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे झारखंड के खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड अपने खेल का प्रदर्शन दिए जा रहे है। प्रवीण कुमार ने आज 2 मैच जीत कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। कल प्रवीण सेमी फाइनल उज्बेगिस्तान के साथ खेलेंगे। झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री बी सी ठाकुर ने प्रवीण को बधाई दी है और कहा है की प्रवीण के जीत के आने के बाद भव्य तरीके से उनका स्वागत किया जायेगा। झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र ने बताया की प्रवीण से हम स्वर्ण की उम्मीद कर रहे है और हम पूर्ण रूप से आश्वस्त है की स्वर्ण पदक जीत प्रवीण झारखंड और अपने छेत्र का नाम रोशन करेंगे. प्रवीण स्वर्ण पदक जीत जाते है तो आने वाले समय में प्रवीण झीखण्ड के खिलाडियों के लिए एक आइडल बनेंगे,
झारखण्ड किकबॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इबरार कुरैशी व अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रवीण कुमार को बधाई दी है.

यह जानकारी मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments