स्काई अप पब्लिक स्कूल कुम्हरिया में बेल्ट सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन एस.एस.स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन एवं शोतोकान स्कूृल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसमें प्रिया कुमारी ,नैना कुमारी,किरण उरांव,साक्षी उरांव,रुबी कुमारी को ऑरेंज बेल्ट तथा रितिका कुमारी और अंजली कुमारी को यलो बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर स्कूल के प्रिंसिपल श्री पारस नाथ मिश्रा शिक्षक सुनील उरांव, गौतम कुमार,डिम्पी महतो,स्मिता टोप्पो,राखी कुमारी,अंजली कुमारी, संध्या मैम ने सम्मानित किया।
