Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsदुमका जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन भरत कराटे एकेडमी के बैनर...

दुमका जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन भरत कराटे एकेडमी के बैनर तले संपन्न हुआ।

नवनियुक्त पदाधिकारीगण
बेल्ट टेस्ट में सफल हुए खिलाडी

आज दिनांक 6/11/2022 को दुमका जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन भरत कराटे एकेडमी के बैनर तले संपन्न हुआ।
जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारीगण चुने गए दुमका जिला किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष के रूप में श्यामल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष अशरफ कमाल, महासचिव अमित चौधरी, सह सचिव कुंदन कुमार साह , सचिन विश्वकर्मा ,सदस्य रौनक राठौर, दीपेश कुमार ,राशि बिहारी यादव, मृत्युंजय गोराई को प्रभार दिया गया इसके साथ ही भरत कराटे एकेडमी झारखंड के बैनर तले बच्चों के बेल्ट ग्रेडिंग कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्यामल  किशोर सिंह
उपस्थित हुए।
उक्त बेल्ट ग्रेडिंग में  व्हाइट से येलो पास छात्र जो अन्या हिम्मत सिंहका, ओम कुमार, अनन्या शर्मा, शौर्य मरांडी, तुलसीदास, आंशिक दुबे ,अंकित कुमार  तथा ऑरेंज से ग्रीन  छात्र आघान्य ,आदित्य नंदी  ऋषि राज ,आदित्य नारनौली, राजगोपाल दास, नासित हिम्मतसिंह का है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments