Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsअशोकनगर कराटे क्लब के कराटे कारों को मिला बेल्ट व प्रमाण पत्र

अशोकनगर कराटे क्लब के कराटे कारों को मिला बेल्ट व प्रमाण पत्र

कराटे बेल्ट टेस्ट में सफल हुए खिलाडियों को गेस्ट के हाथो प्राणपत्र देते हुए

वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन रांची के तत्वाधान में आयोजित 23 जुलाई 2022 को विवाह भवन अरगोड़ा में बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया था जिसकी रिजल्ट की घोषणा 25 अगस्त 2022 को हुई थी। जिसमें अशोकनगर क्लब के 10 कराटे खिलाड़ियों ने सफलता हासिल किए सफल कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । यह बेल्ट ग्रेडिंग वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के प्रेसिडेंट श्री नवीन प्रसाद साहू व जनरल सेक्रेटरी विनीत कुमार यादव के देखरेख में संपन्न हुआ था। इस मौके पर वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के प्रेसिडेंट श्री नवीन प्रसाद साहू जी ने बच्चों को प्रमाण पत्र व बेल्ट दिए तथा उन्होंने बच्चों को बताया कि कराटे से सिर्फ आत्मरक्षा ही नहीं बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है।
         सफल कराटेकारों के नाम इस प्रकार है: आराध्या कुमारी (ग्रीन बेल्ट), मुस्कान कुमारी, सानवी सिन्हा, ओयसी प्रिया, अमीषा श्रीवास्तव, बरनाली साह, व तनीष ( यह सभी ऐलो बेल्ट), आयुर्धा बनर्जी (परपल 2), जानकी उरांव( परपल -1) व  आदित्या धनराज (ब्लू बेल्ट)।

कराटे खिलाडी के साथ उनके कोच व अतिथि
कराटे खिलाडी को प्रमाण पत्र देते हुए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments